Tuesday, February 23, 2010

प्रणब दा से जनता की आस

जैसे जैसे बजट सत्र नजदीक आता जा रहा है जनता की उम्मीदे प्रणब दा से लगातार बदती जा रही है............जनता की अपेक्षाए इस बजट को आम बजट के रूप में प्रस्तुत होने को लेकर है .................लेकिन प्रणब दा के बयां और परिस्थितियों को देखते हुए कम ही कयास लगाये जा रहे है की यह बजट जनता की कसोटी पर खड़ा उतरेगा ......................बजट सत्र को लेकर शेयर मार्केट में भी खलबली का माहोल बना हुआ है ........एसे में देखना होगा की प्रणब के पिटारे से क्या निकलता है......................

No comments:

Post a Comment